Head Office 9170945945

टैगोर मार्केट, कचहरी रोड, गाजीपुर (उ0प्र0)-233001

About Ghazipur Press Club

ग़ाज़ीपुर के पत्रकारों, मीडिया कर्मियों के हितार्थ एवं कल्याण हेतु "गाजीपुर प्रेस क्लब" का गठन 14 जून 2023 को किया गया और 11 जुलाई 2023 को संस्था का पंजीकरण हुआ।

"गाजीपुर प्रेस क्लब" के वर्तमान में 100 से अधिक सदस्य हैं, जबकि संस्था के पांच पदाधिकारी एवं 15 प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य हैं। इस संस्था का उद्देश्य पत्रकारीय मूल्य की रक्षा, पत्रकार /मीडिया कर्मियों के उत्थान एवं कल्याण के साथ-साथ समाज के सभी अंगों के बीच समन्वय स्थापित करना है। संस्था अपने मंच के माध्यम से प्रशासकीय सूचनाओं /संदेशों/ राजनीतिक घटनाक्रमों /चर्चा/ विमर्श, समाज के अन्य अंगों के साथ संवाद स्थापित करने के दायित्व निर्वहन का प्रयास करेगी।

Read More
National Core Committees
राष्ट्रीय कोर कमेटी
State Committees
राज्य समितियाँ
Members
सदस्य
images

Aims and Objectives

  1. पत्रकारिता को मूल्‍य आधारित, समय सापेक्ष और राष्‍ट्रीय चेतना के प्रति सतत् प्रेरित करना/कराना।
  2. शासन/प्रशासन के विभिन्‍न पदाधिकारियो एवं गणमान्‍य विशिष्‍ट व्‍यक्तियो द्वारा प्रेस को सम्‍बोधित करने हेतु जिला मुख्‍यालय पर एक प्रेस क्‍लब की स्‍थापना करना/कराना।
  3. समय-समय पर सांस्‍कृतिक, साहित्यिक, विकास एवं मीडिया संबंधित गोष्ठियो/सेमिनार/कार्यक्रम आदि का आयोजन करना/कराना।
  4. मीडिया के बदलते स्‍वरूप के दृष्टिगत देश/विदेश के विशेषज्ञ पत्रकारो द्वारा व्‍याख्‍यान/कार्यशाला आदि का आयोजन करना/कराना।
  5. प्रतिवर्ष संस्‍था की स्‍मारिका का प्रकाशन, जिसमें संस्‍था की गति‍विधियो सहित पत्रकारिता एवं अन्‍य क्षेत्रो में पत्रकारो के उल्‍लेख‍नीय कार्यो को संपादित एवं प्रकाशित करना/कराना।
  6. प्रतिवर्ष पत्रकारिता के मानको, मानदण्‍डो पर खरे उतरने वाले पत्रकारो को सम्‍मानित करना।
  7. वर्ष में एक बार विभिन्‍न प्रतियोगिताओ का आयोजन करना जिससे पत्रकारो की प्रतिभा उजागर हो सकें।
  8. मीडियाकर्मियो के समक्ष नित नई चुनौतियो का पड़ताल व उनकी समस्‍याओ के समाधान का प्रयास करना/कराना।
  9. पत्रकारिता में व्‍याप्‍त हो रही विसंगतियो को यथासंभव दूर करना/कराना।
  10. एक ऐसे कोष की स्‍थापना जिससे मीडियाकर्मियो की किसी आपात काल में त्‍वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकें, करना/कराना। संस्‍था के समस्‍त सदस्‍यो को सामूहित बीमा का लाभ मिल सकें ऐसी व्‍यवस्‍था करना/कराना।
  11. उपरोक्‍त वर्णित कार्यो के अतिरिक्‍त उन समस्‍त कार्यो को करना/कराना, जो विधि सम्‍मत हो, संस्‍था के सदस्‍यो के हित में हो और जो संस्‍था के द्वारा बहु सम्‍मति से पारित हो।

सदस्यता

स्थापना के साथ ही पत्रकार हित में ऐतिहासिक कार्य करने वाले, जनपद के कर्मठ पत्रकारों के अग्रणी संगठन "गाजीपुर प्रेस क्लब" से जुड़ने के लिए आवेदन करें

Our Committee (समिति)

images

Our Vision

"गाजीपुर प्रेस क्लब" का उद्देश्य पत्रकारीय मूल्य की रक्षा, पत्रकार /मीडिया कर्मियों के उत्थान एवं कल्याण के साथ-साथ समाज के सभी अंगों के बीच समन्वय स्थापित करना है। संस्था अपने मंच के माध्यम से प्रशासकीय सूचनाओं /संदेशों/ राजनीतिक घटनाक्रमों /चर्चा/ विमर्श, समाज के अन्य अंगों के साथ संवाद स्थापित करने के दायित्व निर्वहन का प्रयास करेगी।

Read More

Request a Free Consultation