Ghazipur Press Club
1- पत्रकारिता को मूल्य आधारित, समय सापेक्ष और राष्ट्रीय चेतना के प्रति सतत् प्रेरित करना/कराना।
2- शासन/प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियो एवं गणमान्य विशिष्ट व्यक्तियो द्वारा प्रेस को सम्बोधित करने हेतु जिला मुख्यालय पर एक प्रेस क्लब की स्थापना करना/कराना।
3- समय-समय पर सांस्कृतिक, साहित्यिक, विकास एवं मीडिया संबंधित गोष्ठियो/सेमिनार/कार्यक्रम आदि का आयोजन करना/कराना।
4- मीडिया के बदलते स्वरूप के दृष्टिगत देश/विदेश के विशेषज्ञ पत्रकारो द्वारा व्याख्यान/कार्यशाला आदि का आयोजन करना/कराना।
5- प्रतिवर्ष संस्था की स्मारिका का प्रकाशन, जिसमें संस्था की गतिविधियो सहित पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्रो में पत्रकारो के उल्लेखनीय कार्यो को संपादित एवं प्रकाशित करना/कराना।
6- प्रतिवर्ष पत्रकारिता के मानको, मानदण्डो पर खरे उतरने वाले पत्रकारो को सम्मानित करना।
7- वर्ष में एक बार विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन करना जिससे पत्रकारो की प्रतिभा उजागर हो सकें।
8- मीडियाकर्मियो के समक्ष नित नई चुनौतियो का पड़ताल व उनकी समस्याओ के समाधान का प्रयास करना/कराना।
9- पत्रकारिता में व्याप्त हो रही विसंगतियो को यथासंभव दूर करना/कराना।
10- एक ऐसे कोष की स्थापना जिससे मीडियाकर्मियो की किसी आपात काल में त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकें, करना/कराना। संस्था के समस्त सदस्यो को सामूहित बीमा का लाभ मिल सकें ऐसी व्यवस्था करना/कराना।
11- उपरोक्त वर्णित कार्यो के अतिरिक्त उन समस्त कार्यो को करना/कराना, जो विधि सम्मत हो, संस्था के सदस्यो के हित में हो और जो संस्था के द्वारा बहु सम्मति से पारित हो।